आगरा। आगरा में कई पेट्रोल पंप संचालक द्वारा घटतौली के साथ मिलावट की जा रही है। प्रशासन के पास लगातार उनकी शिकायतें पहुंच रही हैं। एडीएम सिटी ने निर्णय लिया है कि वह पेट्रोल पंप पर ग्राहक बनकर पहुंचेंगे और इस बात की जांच करेंगे।
तहसील दिवस में कुछ लोगों ने शहर के कुछ पेट्रोल पंप की शिकायत की। शिकायत में उन्होंने कहा कि यह पेट्रोल पंप घटतौली के साथ मिलावट भी करते हैं। जांच एडीएम सिटी के पास आई हुई है। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि वह ग्राहक बनकर पेट्रोल पंप पर पहुंचेंगे और इस बात की जांच करेंगे कि आरोप सही हैं या गलत। आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।