आगरा। शाहगंज थाना पुलिस ने खंडहर में अवैध तमंचे की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी ने बताया मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पथौली क्षेत्र में बिचपुरी रोड पर रिद्धि एंक्लेव के पास एक खंडहर में तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी। वहां से तीन आरोपी को तमंचे, आधे बने तमंचे और तमंचे बनाने के समान के साथ पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह घुमंतू जाति के हैं। कहीं भी तंबू गाडकर घर बनाकर रहने लगते थे। लोहे का सामान बनाने का काम करते हैं। इसलिए उन्हें तमंचा बनाना आता है। तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आसपास के जिलों में ग्राहक खोज कर उन्हें तमंचे बेच देते थे। फैक्ट्री पकड़ने में एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी की अहम भूमिका रही।