आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को एसएन मेडीकल कॉलेज इमरजेंसी के गेट से लेकर मोतीकटरा जाने वाले रास्ते से सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। कोलकाता के आजीकर मेडीकल कॉलेज कैंपस में महिला रेजीडेंट चिकित्सक के साथ घटी वीभत्स घटना के मद्देनजर एसएन मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखकर कॉलेज के आसपास से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की थी।
पत्र में कॉलेज प्रधानाचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने कहा था चिकित्सा संस्थान की महिला जूनियर डाक्टरों को ड्यूटी करने के लिए रात्रि के समय मेडीकल कॉलेज के आकस्मिक चिकित्सा विभाग जाना होता है। आकस्मिक चिकित्सा विभाग और आगरा कॉलेज की बीच से मोतीकटरा की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे अवैध अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने अस्थाई दुकानें व ठेल धकेल लगा रखी हैं। इन पर रात्रि के समय असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इससे इमरजेंसी ड्यूटी पर जाने वाली महिला चिकित्सकों की सुरक्षा को खतरा रहता है। मेडीकल कॉलेज प्राचार्य की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय सिंह को उस स्थान से अतिक्रमण हटाये जाने के तत्काल कार्रवाई के आदेश दिये थे। इस पर निगम के प्रवर्तन दल ने इमरजेंसी से मोतीकटरा को जाने वाले रोड के किनारे अस्थाई रुप से बना ली गईं खान पान की दुकानों को ध्वस्त करा कर वहां लगने वाली ठेल धकेलों को हटवा दिया। इसके अलावा एसएन मेडीकल कॉलेज के पीपल वाले गेट पर जूस आदि की दुकानों को भी प्रवर्तन दल ने जेसीबी की सहायता से हटवा दिया। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।