आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पति के साथ आ रहीं पत्नी व बहन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घर में मातम पसरा हुआ है।
अरबाज अपनी पत्नी मरजीना, बहन गुड़िया को रविवार को दिल्ली संगम विहार से बाइक से अपने निबोहरा क्षेत्र के गांव पछा जा रहा था। शमसाबाद के राजाखेड़ा मार्ग स्थित गढ़ी थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों लहू-लुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर पत्नी और बहन की मृत्यु हो गई। सूचना पर एसीपी अमर दीप लाल पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। चालक मौके से फरार हो गया।