आगरा। बीएएमएस की कॉपी बदलने के मामले में जांच कर रही हरीपर्वत थाना पुलिस के द्वारा एजेंसी के पूर्व कर्मचारी को शनिवार को जेल भेजा गया है। कर्मचारी के द्वारा कॉपी पर लगे बार कोड को डिस्क्लोज कर दिया जाता था।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बीएएमएस की कॉपी बदलने के मामले में हरी पर्वत थाने में मुकदमा दर्ज है। कई आरोपी अभी तक जेल जा चुके हैं। अतुल कुमार निवासी कानपुर इसमें वांछित चल रहा था। यह एजेंसी पर पूर्व में कर्मचारी था। कॉपियों पर लगने वाले बारकोड को वह डिस्क्लोज कर देता था। पुलिस उसे कई दिनों से पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह एजेंसी पर कब से कब तक तैनात रहा है। इस बात की भी जांच की जा रही है।