आगरा। एत्माद्दौला थाने में तैनात दरोगा को ट्रक ने रौंद दिया। घायल दरोगा को उपचार के लिए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घंटे बाद ही उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
दरोगा रामचंद्र (55) मूल रूप से औरैया के रहने वाले थे। वह एत्माद्दौला थाने में काफी समय से तैनात थे। आज दोपहर में 12 बजे वह शाहदरा चुंगी के पास चेकिंग पर जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर से वह मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दो घंटे बाद उनकी मौत हो गई। दरोगा की मौत की सूचना पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए। थाने के सभी पुलिसकर्मियों की आंखें नम हैं। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि ट्रक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। ट्रक चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।