ऋषि चौहान
एटा। आज दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही सभी दलों ने तीसरे चरण के मतदान के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। एटा और कासगंज में 91 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 22 लाख मतदाता करेंगे
यह बताने की जरूरत नहीं कि एटा में मतदान तीसरे चरण में 20 फरवरी को होगा। आज दूसरे चरण का मतदान एटा के सीमावर्ती 9 जिलों की 55 विधानसभाओं में हो चुका है। क्योंकि यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है। इसीलिए दोनों चरणों की भरपाई करने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगाए हुए हैं।
एटा जिले की चार विधानसभा अलीगंज, एटा, मारहरा और जलेसर सुरक्षित सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। इन चारों विधानसभाओं में 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1282696 मतदाता करेंगे।
इसी क्रम में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पटियाली में बड़ी जनसभा कर चुके हैं, जबकि अखिलेश यादव अगले दिन एटा और अमापुर में जनसभाएं कर चुके हैं। इसी दिन जलेसर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जलेसर सुरक्षित विधानसभा पर जनसभा की थी। अब कल 15 फरवरी को एटा के रामलीला मैदान में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे तो मुख्यमंत्री योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव हर विधानसभा में 11 सभा करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
वक्त कम है और फासला लंबा है। इसीलिए एक दूसरे को पीछे छोड़कर सभी दल अपना-अपना टेंपो बढ़ाकर 20 फरवरी को मतदान से पहले अपनी जीत सुनिश्चित कर लेना चाह रहे हैं। सर्द मौसम में इसीलिए सभी दल पूरी ताकत झोंके हुए हैं।
बताने की जरूरत नहीं की पिछले 2017 के चुनाव में भाजपा ने एटा की चारों और कासगंज की तीनों सहित सभी 7 सीटें जीती थी। इससे पहले हुए 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की लहर थी लेकिन इस बार 2022 के चुनाव में हवा या लहर किसकी होगी। यह आने वाले 20 फरवरी को मतदान के बाद ही पता चलेगा चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे।