आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, सेंट जॉर्ज स्कूल, सेल्फी प्वाइंट आदि स्थानों पर गुरुवार को वूमेन पावर लाइन-1090 के शुभंकर द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों से बचाव व सावधानियां बरतने को जानकारियां दी गई।
महिलाओं संबंधी अपराधों में कमी लाने के लिए विमेन पावर हेल्पलाइन 1090 के द्वारा गुरुवार को जिले भर में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुभारंभ सुबह पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और पुलिस अपर आयुक्त डॉ. केशव चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर 1090 की गाड़ी रवाना कर दिया गया। इसके बाद पूरे शहर भर में महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा जगह-जगह पर महिलाओं को जागरूक किया गया।
महिलाओं को 1090 हेल्पलाइन और एंटी रोमियो स्क्वायड के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एसीपी दीक्षा सिंह, इंस्पेक्टर इतुल चौधरी, रंजना गुप्ता, थानाध्यक्ष महिला थाना डेजी पंवार आदि उपस्थित रहे।