आगरा। बसपा सुप्रीमो मायावती 2 फरवरी को आगरा आ सकती हैं। बसपा सुप्रीमो के आने को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से भी जनसभा करने की अनुमति मांगी है।
आगरा में प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। बहुजन समाज पार्टी ने सभी 9 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। आगरा को दलितों की राजधानी कहा जाता है। इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा में जनसभा करने के लिए आ रही हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2 फरवरी को कोठी मीना बाजार में उनकी जनसभा होने की संभावनाएं हैं। बसपा सुप्रीमो के आने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है।