आगरा। समाजवादी पार्टी के नवागत जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के स्वागत में कोरोना प्रोटोकॉल और आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ी। कार्यकर्ता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए।
बता दें कि फतेहाबाद के निवर्तमान विधायक जितेंद्र वर्मा को समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष बना दिया है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनका स्वागत का दौर चल रहा है। बाह के कचौरा घाट पर उनके स्वागत में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। स्वागत के दौरान आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी।