आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021-22 में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ से सम्बद्ध 4 जिलों के महाविद्यालयों में अध्यापनरत शिक्षक शोध निर्देशक नहीं बन सकेंगे।
अधिष्ठाता शोध प्रो. विनीता सिंह ने बताया कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलसचिव की ओर से आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजा गया है कि कृपया जनपद अलीगढ़, एटा, कासगंज एवं हाथरस में स्थित अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उक्त शोध प्रक्रिया में सम्मिलित न करें।
प्रोफेसर विनीता सिंह ने बताया कि राजा अब केवल आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जनपद के अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक ही अर्हताएं पूर्ण करने पर शोध निर्देशक बन सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को भी यह अवगत कराया है कि इन्हीं जनपदों में स्थित महाविद्यालयों को ही उनका शोध केंद्र बनाया जाएगा।
आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों से शोध निर्देशक बनने के लिए आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। 3 मार्च से 21 मार्च तक शोध करने के इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। 3 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी और 10 अप्रैल को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।