आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में चिकित्सक और उनके पुत्र के ऊपर फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए हैं। इनके पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
12 फरवरी की शाम को चिकित्सक डॉ. डीके शर्मा और उनका बेटा चेतन शर्मा अपने घर के दरवाजे पर खड़े हुए थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ने घर में अंदर घुस कर उन्होंने अपनी जान बचाई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के जाने के बाद आरोपी फिर से आए और दोबरा फायरिंग करके दहशत फैला कर चले गए। फायरिंग करने वालों के नाम पमरजोत सिंह, तनिष्क सिंह, विकास सागर थे। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया था। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई है। तीनों का आपराधिक इतिहास है।