आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक दुकान पर खुलेआम गोवंश बिक रहा था। पुलिस को इस बात की जानकारी ही नहीं थी। सोमवार को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी दुकान पर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और दुकानदार को थाने ले आई।
बोदला चौकी क्षेत्र में इरफान नाम का व्यक्ति काफी समय से गोवंश बेच रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चौकी और थाना पुलिस को इस बात की जानकारी भी थी लेकिन वह कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी। सोमवार को किसी ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को इस बात की सूचना दी सूचना पर पदाधिकारी दुकान पर पहुंच गए। वहां उन्होंने गोवंश को बरामद कर लिया। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा काटा। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इरफान को पकड़ लिया। कुछ लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दुकान से बरामद गोवंश को परीक्षण के लिए मथुरा बैटनरी में भेज दिया है।