आगरा। मंडलायुक्त शनिवार को अचानक मानसिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। उनको अचानक आता देख खलबली मच गई।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने हाल ही में चार्ज लिया है। चार्ज लेने के बाद ही उन्होंने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को वह मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। यहां पर व्यवस्थाओं को देखा। इससे पूर्व सेमिनार कक्ष में एक बैठक हुई जिसमें निदेशक, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय दिनेश राठौर द्वारा उनके समक्ष संस्थान की प्रगति की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की।
मण्डल आयुक्त द्वारा सर्व प्रथम संस्थान परिसर में संचालित टेलीमानस सेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त टेलीमानस सेल की सेवा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया तथा टेलीमानस सेल के प्रचार प्रसार हेतु टोल फ्री नंबर-14416 को सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर-112 के साथ जोड़ने की कार्यवाही को पत्राचार करने के लिये निर्देशित किया। संस्थान में संचालित स्नातकोत्तर पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया।