आगरा। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को जिले की सभी देशी-विदेशी शराब व भांग की दुकानें बंद रहेंगी।
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि कल गणतंत्र दिवस है।आबकारी विभाग के अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं कि शराब की दुकान बंद रखी जाएं। उन्होंने बताया कि दुकान खुलने पर संबंधित निरीक्षक को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी की टीम भी गोपनीय तरीके से क्षेत्र में घूमेगी कहीं कोई दुकान तो नहीं खुली है।