आगरा। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने के बाद कैलाश महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए कैलाश मंदिर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक व रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक की पूजा आराधना मंदिर के महंत द्वारा खुद संपन्न कराई गई। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह को जीत का आशीर्वाद भी दिया।
कैलाश महादेव मंदिर में जाने से पहले उपेंद्र सिंह ने सिकंदरपुर, लालगाड़ी, खासपुर, नगला तल्फी, कैलाश, अरतौनी, नगला तुलहीराम, बिचपुरी और अमरपुरा में जनसंपर्क किया।