इम्फाल। 40 विधानसभा सीटों वाले देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में भाजपा ने इस बार 20 सीटें जीत लीं, लेकिन जीते हुए इन 20 विधायकों में से 12 इम्पोर्टेड हैं। यानी दूसरी पार्टियों से भाजपा में आकर जीते। इनमें सबसे ज्यादा आठ विधायक कांग्रेस से आए। अब इन्हीं के दम पर बीजेपी ने 20 का आंकड़ा छुआ।
गोवा की तरह ही 60 सीटों वाले मणिपुर में बीजेपी ने 32 सीटें जीतीं। यहां भी आठ विधायक ऐसे हैं, जो पहले कांग्रेस में थे। मणिपुर में बीजेपी ने जिन एन बिरेन सिंह को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया है, वो 2004 से 2016 तक यानी 12 साल कांग्रेस में रहे। वे 2017 में ही पार्टी में शामिल हुए थे। गोवा के सीनियर जर्नलिस्ट संदेश प्रभुदेसाई कहते हैं कि मनोहर पर्रिकर के देहांत के बाद कांग्रेस से बीजेपी में आए 10 विधायकों में से तीन इस बार फिर चुने गए हैं। गोवा में 2017 में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, लेकिन चुनाव के पहले उसके महज दो विधायक ही पार्टी में रह गए थे। इनमें से अधिकतर बीजेपी में शामिल हो गए।