आगरा। न्यू आगरा थाना पुलिस ने चार शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाला सुनार को पकड़ा है। पकड़े गए चोरों द्वारा करीब 16 चोरियां कबूल की गई हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी का काफी सामान भी बरामद किया है। चोरों को पकड़ने वाली टीम की एसएसपी ने पीठ थपथपाई है। साथ ही 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि न्यू आगरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दयालबाग में कई चोर चोरी का माल एक सुनार को बेचने के लिए आए हुए हैं। थाना पुलिस ने जाल बिछाकर चोरों को पकड़ लिया। इनके नाम वसीम, फरमान, मोईन, आमिर और जितेंद्र हैं। दो चोर फरार हो गए। इनके नाम कादिर और फैजल हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि 16 अगस्त को उन्होंने न्यू आगरा कॉलोनी में बंद घर में ताला तोड़कर चोरी की थी। नवंबर माह में वीर नगर में एक मकान में, दिसंबर माह में विद्यानगर बघेल मंदिर के पास एक मकान में, दिसंबर माह में ही ब्रिज विहार कॉलोनी में एक मकान में, जनवरी 2022 में आरके पुरम में एक मकान में, 24 फरवरी को नूर की बगीची में एक घर में, 18 मार्च को टैगोर नगर में एक मकान में चोरी की थी यही नहीं इसके अलावा उन्होंने और भी कई चोरियां कबूल की हैं। पुलिस ने चोरों के पास से काफी सामान भी बरामद किया है ।एसएसपी ने बताया कि चोरों का आपराधिक इतिहास भी है। वसीम के ऊपर 23, फरमान के ऊपर 22, मोइन के ऊपर 16, आमिर के ऊपर 16, जितेंद्र वर्मा के ऊपर 16 मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके हैं। इनको पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, एसआई सरवर खान, हरीश कुमार शर्मा, राजीव कुमार, अरुण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष आदि शामिल रहे। पत्रकार वार्ता में एसएसपी के साथ एसपी सिटी विकास कुमार, एएसपी सत्यनारायण भी मौजूद रहे।