आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक पार्षद मंदिर में आरती करने के लिए गए थे। यहां कुछ लोग शराब और गांजा पी रहे थे। पार्षद ने इस बात का विरोध किया तो उन पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया गया। पार्षद ने थाने में तहरीर दे दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करना शुरू कर दिया है।
पार्षद जितेंद्र वर्मा जोहरा बाग सीताराम घाट बगीची में स्थापित मंदिर में आरती करने के लिए गए थे। पार्षद का आरोप है कि यहां बाबा दीपक महाराज और उनके 7-8 साथी शराब और गांजा पी रहे थे। उन्होंने इस बात का विरोध किया तो सभी ने उन पर हमला बोल दिया। पार्षद के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और उन्होंने आरोपियों से उन्हें बचाया। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।