आगरा। फिरोजाबाद से बेटे को छोड़ने आए दंपती का व्यस्त एमजी रोड स्थित नेहरू नगर मोड़ पर स्कूटर सवार ने 80 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। दंपती ने पीछा किया, लेकिन स्कूटर सवार नेहरू नगर की ओर भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
भगवती नगर, टूंडला फिरोजाबाद के देवेंद्र कुमार सोमवार शाम 5:30 बजे अपने बेटे आदित्य वर्मा को कैंट रेलवे स्टेशन छोड़ने आए थे। देवेंद्र वर्मा ने बताया कि बेटे को छोड़ने के बाद वह कार से घर लौट रहे थे। एमजी रोड नेहरू नगर मोड़ पर अंजना सिनेमा के पास भगत हलवाई के यहां पत्नी और बेटी के साथ नाश्ता करने रुके थे। नाश्ता करने के बाद वह पत्नी-बेटी लेकर कार में बैठने लगे। इसी दौरान हेलमेट लगाए काले रंग की एक्टिवा सवार ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया। उन्होंने शोर मचा राहगीरों की मदद से लुटेरे का पीछा किया लेकिन वह नेहरू नगर की ओर भाग गया। देवेंद्र कुमार ने बताया कि बैग में 80 हजार रुपये, एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी कागज थे। इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से लुटेरे का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।