आगरा। लक्ष्य के अनुरुप कर वसूली न करने वाले दस राजस्व निरीक्षकों को अपर नगर आयुक्त ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये हैं। स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अप्रैल से तीस सितंबर तक की कर वसूली की समीक्षा की थी। इस दौरान पाया गया कि तीस सितंबर तक लक्ष्य के अनुरुप वसूली नहीं की गई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये थे। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी दस राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।
इन राजस्व निरीक्षकों को दिये गये नोटिस
ताजगंज जोन में राजस्व निरीक्षक आकाश दीप, सलीम, वीरेंद्र चंदेल, रामवीर और संदीप कुमार, छत्ता जोन में राजस्व निरीक्षक शराफत अली, तपन सिंह, हरीपर्वत जोन में मनीलाल और लोहामंडी जोन में तैनात अभिषेक दुबे और राजकुमार मिर्ज को लक्ष्य के अनुरुप वसूली न करने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये गये हैं। तय समय में स्पष्टीकरण न देने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को लिखने की भी चेतावनी दी गई है।
तीस प्रतिशत बढाकर करनी है वसूली
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को पूर्व में वसूले गये राजस्व से तीस प्रतिशत अधिक कर वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के अनुरुप जो भी राजस्व निरीक्षक कर की वसूली नहीं कर पायेगा उस पर कार्यवाही तय है।