आगरा। जिला जज, जिला अधिकारी और एसएसपी ने केंद्रीय और जिला कारागार का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा। तीनों अधिकारियों को अचानक दौरे पर आता देख जेल अधिकारियों के बीच में खलबली मच गई।
जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह आज अचानक केंद्रीय और जिला कारागार में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए, उन्होंने बंदियों से पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय रजिस्टर भोजनालय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।