आगरा। कमिश्नेरट के पुलिस आयुक्त ने सिटीजन चार्टर बनाया है। एफआईआर कॉपी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीड़ित के घर पहुंचती है। एक अप्रैल को बदमाशों ने डकैती के दौरान कैमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी थी। पुलिस उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिजनों को देना भूल गई। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भटक रहे थे। जानकारी पर हरीपर्वत पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी।
कारोबारी दिलीप गुप्ता की पत्नी लता गुप्ता पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी। वहां उन्होंने कर्मचारियों से जानकारी कि उनके पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कैसे मिलेगी। अभी तक उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। वहां उन्हें बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आपके घर आएगी। पुलिस खुद देने आएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दी है। बुधवार को उन्हें यह मिल सकी है।