आगरा। न्यू आगरा में मंगलवार शाम यूनियन बैंक की शाखा में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर एसीपी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। दमकल की गाड़ियां भी आ गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
मंगलवार रात 8:00 बजे यूनियन बैंक की दयालबाग शाखा में से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बैंक में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गई। बैंक के अधिकारी भी पहुंच गए। गनीमत रही आग विकराल रूप नहीं ले सकी।