आगरा। जगदीशपुरा थाने की बोदला चौकी क्षेत्र में एक अस्पताल की दूसरी मंजिल पर देह व्यापार चल रहा था। हैरानी की बात यह है कि चौकी पुलिस इस बात से अनजान थी। एसीपी लोहामंडी को जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर दबिश दी। मौके से पांच महिलाएं और तीन युवक पकड़े गए हैं।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोदला बिचपुरी रोड स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल में देह व्यापार होता है। उन्होंने इंस्पेक्टर आनंद वीर सिंह को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से पांच महिलाएं और तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। इनमें मकान मालिक भी शामिल है। एसीपी ने बताया कि मौके से शक्ति वर्धक दवाएं और बीयर मिली हैं। उन्होंने बताया कि जो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं उनमें युवतियों के फोटो हैं। यह किन्हें भेजे जाते थे। इस बात की जांच की जा रही है। इसके अलावा यहां कौन-कौन आता था उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह डेढ़ महीने से यहां संचालित हो रहा था। इधर सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि यह चौकी क्षेत्र में डेढ़ महीने से संचालित हो रहा था और चौकी पुलिस को पता ही नहीं था।