आगरा। ताजमहल की पार्किंग में पुलिसकर्मियों ने एक गाइड की पिटाई कर दी। आक्रोशित हुए सभी गाइड ने लामबंद होकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया, उसके बाद सभी शांत हुए।
बृहस्पतिवार को शिल्पग्राम में पर्यटक से बात कर रहे गाइड गणेश कुमार ठाकुर के साथ पर्यटन थाने के कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार और पिटाई की। साथी गाइडों ने वीडियो बनाया तो तीन पुलिस कांस्टेबलों ने मोबाइल फोन छीन लिए। गुस्साए गाइडों ने हड़ताल कर दी और शिल्पग्राम में बने गाइड ऑफिस पर धरना दिया। पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल के बाद उन्हें शांत किया।