आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में अकेलेपन से तंग आकर एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शाहगंज में रहने वाले उसके परिजनों को सूचना दी।
सुभाष पुत्र ओमप्रकाश (40) निवासी खेरिया मोड़ शाहगंज न्यू आगरा में लश्करपुर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। वह मजदूरी का कार्य कर जीवन यापन कर रहा था। सुभाष की शादी नहीं हुई थी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह अपने अकेलेपन से काफी परेशान था। लोगों से वह यह बात बोलता भी था कि मेरी शादी करा दो। तनाव में आकर उसने शराब पीना भी शुरू कर दिया था। सोमवार रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष अरविंद निर्वाल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।