आगरा। खेरागढ़ के जंगल में तीन दिन पहले हलवाई की गोली मारकर हत्या कर शव फेंक दिया गया था। पुलिस ने सोमवार को हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं हलवाई की पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी।
23 दिसंबर को बुरहरा गांव के जंगल में गूल के पास नगला उदैया निवासी झम्मन का शव मिला था। झम्मन की गोली मारकर हत्या की गई थी। डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि सर्विलांस से लेकर स्थानीय स्तर पर पड़ताल की। पता चला कि झम्मन की शादी सात महीने पहले फतेहपुर सीकरी की भूदेवी से हुई। भूदेवी के प्रेम संबंध चार साल से गांव नगर, फतेहपुर सीकरी निवासी पप्पू उर्फ प्रियंकेश से चल रहे थे। झम्मन को पत्नी के संबंध की जानकारी हो गई। भूदेवी चाहती थी कि पति उसे छोड़ दे, लेकिन वो तैयार नहीं हुआ। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर उसने पति की हत्या की योजना बनाई। महिला का प्रेमी पप्पू ग्वालियर गया। अपने एक परिचित से पिस्टल लेकर आया। पप्पू ने अपने भांजे छोटू से मिलकर हत्या की योजना बनाई
भूदेवी ने पति से कहा कि उसका मौसेरा भाई आने वाला है, उसे घूमाने ले जाना। झम्मन एक दुकान पर पहुंच गया। बाइक से पप्पू और छोटू पहुंचे। वह बीयर की बोतल लेकर आए थे। झम्मन से कहा कि वह कहीं चलकर बीयर पीते हैं। झम्मन उन्हें जंगल में ले गया। बीयर पिलाने के बाद दोनों ने झम्मन की गोली मारकर हत्या कर दी।