आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यापारी के पुत्र का अपहरण करने का प्रयास हुआ था। पुलिस ने 6 दिन के अंदर चारों आरोपियों को पकड़ लिया है।
13 जनवरी को महेंद्र कुमार गोयल ने थाने जाकर जानकारी दी थी कि उनके बेटे का कुछ लोग अपहरण करने के लिए आए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। बुधवार को इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली कि जिस गाड़ी से व्यापारी के पुत्र का अपहरण का प्रयास किया गया था, उस गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग टीपी नगर क्षेत्र में आए हुए हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर गाड़ी सहित चारों लोगों को पकड़ लिया। इनके नाम नीरज निवासी गौतम बुद्ध नगर, राजेश कुमार निवासी हरियाणा, कुलदीप कुमार निवासी अलीगढ़, मनीष निवासी गौतम बुद्ध नगर हैं। इनके पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि नीरज के ऊपर पूर्व में 9 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।