आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में दुकानदार और ग्राहक के बीच में पहले तो दो रुपये की उधारी को लेकर झगड़ा हुआ, उसके बाद आठ रुपये को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर तेजाब फेंकना शुरू कर दिया। इसमें दुकानदार पक्ष का युवक और ग्राहक पक्ष की एक युवती झुलस गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सराय ख्वाजा पर बानो की परचून की दुकान है। दुकान पर पड़ोसी युवक 5 रुपये का मंजन लेने के लिए आया। बानो ने कहा कि तुम्हारे ऊपर शैंपू की दो रुपये की उधारी निकल रही है। पहले दो रुपये देने होंगे उसके बाद 5 रुपये का मंजन दूंगी। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। युवक अपने घर चला गया और 10 का नोट लेकर आने के बाद दुकानदार को दे दिया। दुकानदार ने उसे 8 रुपये वापस कर दिए। युवक थोड़ी देर बाद दुकान पर दोबारा आया और बोला कि मंजन दे दीजिए। दुकानदार ने उससे 5 रुपये मांगे। युवक बोला कि मेरे 8 रुपये आपके पास में जमा है। महिला दुकानदार ने कहा कि मैंने 8 रुपये तुम्हें दे दिए थे। इसके बाद वह पुरानी 2 रुपये की उधारी को लेकर एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाने लगे। दोनों के परिजन बाहर निकल आए, उनमें भी आपस में झगड़ा शुरू हो गया। इतने में दुकानदार के बेटे शानू ने तेजाब की बोतल उठा ली, उसे बोतल उठाता देख रानी पक्ष के लोग भी बोतल को छीनने लगे। इसके बाद बोतल जिसके हाथ में लगी उन्होंने एक-दूसरे के ऊपर तेजाब फेंकना शुरू कर दिया। इसमें बानो के बेटा सानू और ग्राहक पक्ष की रानी झुलस गई। झगड़े की सूचना पर इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिरोही तत्काल मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्ष के दो लोग झुलसे हैं। तेजाब टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब था।