आगरा। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने देर रात मंडी समिति चौकी क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है। गांजा ट्रक से उतारकर एक गोदाम में रखा जा रहा था।
देर रात सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा को सूचना मिली कि मंडी समिति चौकी क्षेत्र में एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा आया हुआ है। वह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गईं। मौके पर जाकर देखा कि ट्रक के अंदर गांजा रखा हुआ था। यह एक गोदाम में खाली कराया जा रहा था। साथ ही पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी मिली उसके अंदर भी गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ा है उससे पूछताछ की जा रही है।