आगरा। थाना एत्माउद्दौला के टेडी बगिया स्थित एक बंद मकान में लाखों रुपए की चोरी हो गई। परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में मथुरा गया था। वापस आने पर ताला टूटा हुआ देख कर चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
प्रकाश पुरम टेडी बगिया निवासी सोहन सिंह कपड़े की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं, उनकी बहन के घर मे शादी थी। वह परिवार के साथ शादी में शामिल होने मथुरा गए थे। सोमवार दोपहर को वापस लौटकर आये तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना एत्माउद्दौला पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित के अनुसार चोर घर से सोने चांदी के आभूषण कपड़े और नकदी चोरी कर ले गए हैं। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि चोरों का सुराग लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।