आगरा। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वार रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर हिंदू महासभा में आक्रोश है। सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य की अर्थी निकाली।
बात दें कि बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के विवाद के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। बयान को लेकर हिंदू महासभा में उबाल है। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में रामबाग पर स्वामी प्रसाद मौर्य की अर्थी निकाली गई। सौरव शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी मौर्य की जीभ काट कर लाएगा उसको उनकी तरफ से 51 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।