आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का गुरुवार दोपहर को कुछ लोग अपहरण कर धौलपुर की तरफ ले गए। सूचना पर एसओजी और सिकंदरा थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा करना शुरू कर दिया। आगरा पुलिस ने धौलपुर पुलिस को भी सूचना दे दी। धौलपुर बॉर्डर से पहले अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया गया और जिस व्यक्ति का अपहरण किया गया था उसे सकुशल बरामद किया गया।
गुरुवार सुबह 11:00 बजे चार लोग रुनकता निवासी कुमेंद्र बघेल का अपहरण करके ले गए। कुमेंद्र के भाई संतोष ने सिकंदरा थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने एसओजी के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं का पीछा करना शुरू कर दिया। धौलपुर बॉर्डर से पहले अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया गया। इनके नाम रामेश्वर, राजेश, महेंद्र, रवि निवासी मूरैना हैं। पूछताछ में पता लगा की कूमेंद्र के भाई संतोष ने रामेश्वर से रु. 1,35,000 में मुर्गियां खरीदी थीं। संतोष के द्वारा पूरे पैसे नहीं दिए गए थे। इसके बाद वह उसके भाई का अपहरण कर ले गए थे।