आगरा। बिना मेहनत किए 12 रुपये दांव पर लगाने पर 1 घंटे में 100 रुपये मिल जाएंगे। यह देख लोहामंडी में एक घर के सामने लोगों का हुजूम लगा रहता था। दिन भर में सैकड़ों लोग इसी लालच में दांव लगाते थे कि उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और उनकी आज की बैठे-बठाए मजदूरी निकल आएगी।
लोहामंडी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने किराए पर एक कमरा लिया। यहां से वह मशीन बाला लॉटरी सिस्टम चला रहे थे। यह लोग मशीन से 12 लोगों को एक बार में पर्ची निकाल कर देते थे। इस पर्ची पर नंबर लिखे होते थे। एक घंटे बाद लॉटरी खुलने का रिजल्ट जारी होता था, जिसका नंबर आता था उसे 12 रुपये के 100 रुपये मिलते थे। एक ही आदमी दिन में 10 से 12 बार इसी लालच में लॉटरी लगाता था कि उसकी चार-पांच लॉटरी खुल गई तो आज की मजदूरी निकल आएगी। शुरुआत के दो-तीन दिन लॉटरी लगाने वाले लोगों की संख्या कम थी। इसलिए लोगों की जमकर लॉटरी निकली, लेकिन जैसे ही इस बात का क्षेत्र में प्रचार हुआ की 12 के 100 रुपये एक घंटे में मिलते हैं तो वहां पर लोगों का हुजूम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जाने लगे। इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडे को लॉटरी सिस्टम की जानकारी हुई तो वह तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम भीकम सिंह और चंद्रेश सिंह हैं। भीकम सिंह न्यू आगरा और चंद्रेश सिंह एत्माद्दौला के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम और हमारे कई साथी मिलकर यहां से लॉटरी सिस्टम चला रहे थे। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों के फरार साथियों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी तरीके का गलत काम किसी हाल में नहीं होने देंगे।