आगरा। बसपा सुप्रीमो मायावती कल कोठी मीना बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहीं हैं। उनके आने को लेकर पदाधिकारी उत्साहित हो गए हैं।
पिछले कई दिनों से कोठी मीना बाजार में चुनावी सभा की बसपा पदाधिकारी तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार शाम को बसपा सुप्रीमो मायावती के ताजनगरी में आने का कार्यक्रम भी आ गया। पुलिस प्रशासन ने भी कोठी मीना बाजार का निरीक्षण किया है। पूर्व जोन कोऑर्डिनेटर देवी सिंह ने बताया कि बसपा सुप्रीमो 12:00 बजे कोठी मीना बाजार में आएंगी। वह आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी।