आगरा। जगनेर क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरी इको कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसके चलते ईको कार में बैठी सवारियों में एक की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हुई।
घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे चंदौसी राजमार्ग पर सरेंधी बांध से पहले हुई। बताया जा रहा है कि जगनेर की ओर से आधा दर्जन से अधिक सवारियों को भरकर तेज रफ्तार से इको कार आगरा की ओर जा रही थी। सामने की ओर से ट्रक आ रहा था। दोनों की आपस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इको कार ट्रक से टकराकर गड्डे में जा गिरी। हादसे से इको कार में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब नौ सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में इको कार के परखच्चे उड़ गए। घायल सवारियों में बचाव के लिए चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पर ग्रामीण और जगनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव राहत कार्य में जुट गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में 32 वर्षीय चालक नरेंद्र निवासी जारगा थाना बसेड़ी की मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी एक हादसा हो गया जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं। माइलस्टोन तीन पर इकथरा के पास पूर्निया बिहार से अमृतसर ट्रक जा रहा था। ट्रक चालक ने रास्ता भटकने पर ट्रक खड़ा कर दिया। तभी पीछे से आ रही बस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे करीब पांच लोग घायल हो गए। घायलों के नाम वीरेंद्र पुत्र पृथ्वी सिंह, सोनवीर पुत्र रमेश चंद, प्रमोद पुत्र छोटेलाल, बिसेन पुत्र गिर्राज शंकर हैं।