आगरा। खंदौली थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में से कई किलो चांदी पकड़ी है। दो भाई गाड़ी से यह चांदी ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ चल रही है।
आचार संहिता के दौरान बॉर्डर पर चेकिंग चल रही है। खंदौली थाना क्षेत्र में मई चौराहे के पास एक गाड़ी में दो लोग सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को रोककर उनकी गाड़ी की डिग्गी की तलाशी ली तो उसमें चांदी रखी हुई थी। पुलिस ने चांदी बरामद कर दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष विपिन गौतम ने बताया कि दोनों भाइयों के नाम मानवेंद्र और महेंद्र हैं। पकड़ी गई चांदी चांदी 44 किलो है। दोनों भाइयों से पूछताछ चल रही है।