आगरा। राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग केंपस के 3 छात्रों ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया था। तीनों छात्रों के खिलाफ जगदीशपुरा थाना पुलिस ने राष्ट्रद्रोह और अन्य धाराओं में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है।
24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट मैच हुआ था। पाकिस्तान के मैच जीतने पर बिचपुरी स्थित आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में कश्मीरी छात्र शौकत अहमद, इनायत अल्ताफ, युसूफ ने जश्न मनाया था। पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने पर भी कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की थी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कॉलेज में जाकर छात्रों पर कार्रवाई करने को लेकर हंगामा किया था। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। थोड़ी देर बाद पुलिस ने उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी कर ली थी। इनकी गिरफ्तारी को तीन महीने हो गए थे। इसलिए पुलिस को मंगलवार को हर हाल में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी थी। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा पीके सिंह ने बताया कि मंगलवार को तीनों छात्रों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और अन्य सभी धाराओं में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।