आगरा। 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आगरा कॉलेज एनसीसी गर्ल्स विंग द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने विषय पर कैडेट्स ने अपने विचार रखते हुए सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे मतदान अवश्य करें। कम्पनी कमांडर लेफ्टिनेंट रीता निगम ने सभी कैडेट्स को शपथ दिलाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के हित के लिए, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही लोक कल्याणकारी सरकार बनाते हैं। इसलिए मतदान आपके पास एक ऐसा शस्त्र है, जिससे आप अपनी इच्छा के प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। इस प्रकार लोकतंत्र में मतदान और चुनाव का अधिकार होने के कारण देश का प्रत्येक नागरिक परोक्ष रूप से सत्ता और शासन के संचालन में भागीदार होता है। इसलिए नीर-क्षीर विवेक से काम लेकर उपयुक्त, ईमानदार और जनहित के लिए प्रतिबद्ध व्यक्ति के पक्ष में ही मतदान करना चाहिए। सीनियर अंडर ऑफिसर वंशिका अग्रवाल, अंडर ऑफिसर श्रुति परमार,अर्शी, प्रिया गुप्ता, तुलसी, आरजू चाहर, वैष्णवी, जैस्मीन, अर्चना राजपूत कुमकुम ने भी अपने विचार रखे। कैडेट्स ने बहुत सुंदर स्वरचित कविताओं को सुनाकर मतदान के लिए जागरूक किया। कॉरपोरल जागृति शर्मा ने कहा ‘हो खड़ा मतदान कर वृद्ध या जवान है, देश इस महायज्ञ में मांगे योगदान है। अस्त्र ये हाथ ले देख कहां कमान है,छोड़ दे इस तीर को जो वज्र के समान है।
यूटा की नाराजगी: आरटीई की गलत व्याख्या कर प्रधानाध्यापक के पदों को समाप्त कर रहा है विभाग
आगरा। नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) की खूबियां गिना गिनाकर थकने वाले नीति नियंता अब यूपीएस नाम की संशोधित पेंशन स्कीम...