आगरा। अछनेरा में मैक्स पिकअप गाड़ी पलट गई। इसमें शराब भरी हुई थी। सड़क पर शराब देखकर वहां लूट मच गई। थोड़ी देर में पूरी शराब की बोतल साफ हो गईं।
बताया जा रहा है शराब ठेके पर जा रही यह मैक्स पिकअप कुकथला पर पेप्सी फैक्ट्री के पास टायर निकलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी पलट गई और उसमें लदीं शराब की बोतलें सड़क पर फैल गईं। लोगों ने मौका देखा और शराब की बोतलें उठा-उठा कर ले भागे। गाड़ी का ड्राइवर शराब की बोतलें लेकर भागते लोगों को रोकने में नाकाम रहा। यह शराब अछनेरा में शराब की दुकान पर ले जाई जा रही थी। शराब की दुकान के मालिक जगदीश सिंह ने बताया कि रास्ते में गाड़ी पलटने पर बड़ी संख्या में शराब की बोतलें लूटी गई हैं। उनका लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर आबकारी कर्मचारी और अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। व्यापारी ने शराब को लूटकर ले जाने के आरोप लगाए हैं।