आगरा। ताजगंज में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रिश्ते में लगने वाले भाई ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी।
बरौली अहीर के रहने वाले विश्वदीप यादव अपने चाचा रमाकांत यादव के साथ जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। दो मई को विश्वदीप साइट से घर जा रहे थे। गुतिला मोड़ पर गांव के ही मनोज, दुर्गेश और हरिकेश ने विश्वदीप के स्कूटर को रोक लिया। मनोज और दुर्गेश ने विश्वदीप को जमीन पर गिराने के बाद सीने में चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। हमला करने के बाद वह भाग गए। उपचार के दौरान विश्वदीप की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तीन हत्यारोपी पकड़ लिए हैं।