आगरा। सिकंदरा में शनिवार रात चलती कार में आग लग गई। आग लगने पर उसमें सवार लोग उतरकर भागे और अपनी जान बचाई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आग बुझाने को दमकलें बुलाई। जब तक दमकलें पहुंची। कार जलकर राख हो चुकी थी।
मथुरा से तीन-चार लोग एक कार में किसी काम से आगरा आए थे। रात को आठ बजे वह वापस मथुरा के लिए जा रहे थे। बाइपास पर उनकी गाड़ी के बोनट में से धुंआ निकलना शुरू हुआ। कार सवारों को लगा बाहर कोहरे की धुंध है। थोड़ी देर में कार में आग लग गई। कार में आग लगता देख सभी बाहर निकलकर भागे। दृश्य देख पीछे से आ रहे वाहन भी रुक गए। जाम और आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया अरुण भाटी मौके पर पहुंच गए। कार जलने के बाद ट्रेफिक को खुलवाया गया।
फर्जी बैनामे लगाकर करोड़ों का खेल करने के मामले में पकड़े गए पांच लोग जेल भेजे गए
आगरा। बेशकीमती जमीनों के जिल्द बही से असली बैनामों को गायब करके उनकी जगह फर्जी बैनामे लगाकर करोड़ों का खेल...