आगरा। सदर थाना क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल में सेंटा क्लॉज की टोपी नहीं पहनने पर कर्मचारी को मॉल से नौकरी से निकाल दिया गया। मामले की जानकारी पर योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने हंगामा किया मामले में मैनेजर सहित तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शमशाबाद रोड के गांव जगनेर के रहने वाले अमित कुमार तीन महीने से सदर स्थित एक शॉपिंग मॉल में नौकरी कर रहे थे। मॉल के मैनेजर ने उन्हें सेंटा क्लॉज की टोपी पहन कर फोटो खिंचवाने के लिए कहा। अमित ने कहा कि वह हिंदू है। इसलिए टोपी नहीं पहन सकता। अमित ने टोपी पहनने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें मैनेजर ने नौकरी से निकाल दिया। सूचना पर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। मामले में सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।