आगरा। चीन से लौटकर आए एक कारोबारी को कोरोना निकला है। निजी लैब में जांच कराने पर उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई। सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। इधर कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है।
शाहगंज के मारुति स्टेट में एक कारोबारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह चीन गए हुए थे। 23 दिसंबर को ही वापस आए हैं, जब वह वापस आए तो उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम तीनों ही हो रहे थे। एक निजी लैब में जब उन्होंने जांच कराई तो उन्हें कोरोना निकला है। सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जा रहा है। इधर 30 दिनों के बाद आगरा में कोरोना का मरीज मिला है। सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में पूरे इंतजाम किए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को वहां भर्ती किया जाएगा।