ऋषि चौहान
एटा। विधान परिषद चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आज एटा कलक्ट्रेट पर मथुरा से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और एटा से आशीष यादव उर्फ आशु सहित पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किए।
नामांकन के दौरान सपा और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह ने पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया। सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और भाजपाइयों के बीच में हाथापाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। हाथापाई की शुरुआत सपा प्रत्याशी उदय वीर सिंह की ओर से की गई।पुलिस के सामने भी काफी देर तक हाथापाई होती रही। काफी देर के हंगामे के बाद कलक्ट्रेट पर मौजूद फोर्स ने दोनों पक्षों को शांत कर हंगामा रोका।
नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के साथ भाजपा के चारों विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, विपिन वर्मा, वीरेंद्र वर्मा और संजीव दिवाकर जलेसर मौजूद थे। सपा प्रत्याशी के साथ समाजवादी पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे।