आगरा। किसान की हत्या में वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी से सैंया थाना क्षेत्र में पुलिस और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग की मुठभेड़ हो गई। हत्यारे के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दखलीपुरा में हुई किसान की हत्या का आरोपी रवि उर्फ रोहित पुत्र नानक चन्द निवासी ईशापुरा मथुरा लादूखेड़ा की ओर जा रहा है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग टीम प्रभारी प्रदीप कुमार ने आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल आरोपी को उपचार हेतु एसएन होस्पिटल भेजा गया है।
बता दें कि कस्बा सैंया के दखलीपुरा निवासी भगवंत बघेल पुत्र नबाब सिंह की खेत में गला दबाकर हत्या की गई थी। दो हत्यारोपी रोहतास व जवाहर सिंह को सैंया पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है। रवि फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था।