आगरा। एक युवती के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि कोच अटेंडेंट ने टिकट कंफर्म करने के बहाने उसे टॉयलेट में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। पीड़िता ने जीआरपी थाने में आरोपी अटेंडेंट की शिकायत की, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
युवती हुगली की रहने वाली है। गुरुवार को वह एयर होस्टेस की परीक्षा देने जयपुर गई थी। परीक्षा देने के बाद वह अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से हुगली वापस जा रही थी, उसकी एसी कोच में टिकट कंफर्म नहीं हुई। ऐसे में बिना टिकट वह कोच में बैठ गई। आरोप है कि कोच अटेंडेंट दीपक कुमार उसे टिकट कंफर्म नहीं होने के चलते ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद वह उसे टिकट कंफर्म करने के बहाने टॉयलेट में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। युवती कानपुर स्टेशन पर उतर गई और आरोपी की शिकायत की। वहां उससे कहा गया कि वह जयपुर में जाकर मुकदमा दर्ज कराए। युवती वापस जयपुर गई और वहां जाकर जीआरपी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जयपुर जीआरपी से विवेचना आगरा ट्रांसफर होकर आई। आगरा जीआरपी ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है।