आगरा। रकाबगंज से 1.36 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने 85 लाख रुपए बरामद कर और 6 आरोपियों की गिरफ्तारी कर शनिवार को लूट का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस की कई टीमें उसे भी पकड़ने के लिए लगी हुई हैं।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि ब्रिक्स इंडिया कंपनी का कर्मचारी विवेक 1.36 करोड रुपए लेकर फरार हो गया था। वह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था। मोटरसाइकिल पर आगे टंकी पर कट्टा( बोरा) और उसकी पीठ पर पिट्ठू बैग टंगा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस बिजलीघर चौराहे तक पहुंची। जांच के दौरान पुलिस टीमों को पता चला कि बोरा वह अपने मामा के बेटे अमित को बिजलीघर पर देकर गया था। पुलिस ने अमित को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने, विवेक ने, मेरे दोस्त राज कपूर और महेश ने मिलकर लूट की साजिश रची थी। विवेक बिजली घर पर मुझे पैसे से भरा बोरा दे गया था। बोरा लेकर मैं सीधे राज कपूर के घर पर उसके साथ उसकी मोटरसाइकिल से पहुंचा। यहां राज कपूर, महेश और हमारे बीच पैसे का बंटवारा होता है। मैंने अपनी बहन सविता के घर पर भी 30 लाख रूपए रखवा दिए थे। मैंने 15 लाख रुपए और पिता ने करीब तीन लाख रुपये रख लिए थे। पुलिस ने राज कपूर के यहां से 13 लाख 75 हजार रुपए और महेश के यहां से सात लाख रुपये भी बरामद किये। पुलिस ने महेश के मौसा भूरी सिंह के यहां से भी आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने अमित, लाखन, महेश, राज कपूर, सविता और भूरी सिंह की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर रकाबगंज प्रदीप कुमार, एसएसआई ज्ञानेंद्र शर्मा, एसआई हितेश आजाद, राजीव कुमार निशामक त्यागी, अंकुर मलिक आदि शामिल रहे।