आजमगढ़। आजमगढ़ में ज़हरीली शराब से कई लोगों की मौत होने की खबर है। जहरीली शराब पीने से बीमार सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कमिश्नर विश्वास पंत ने बताया कि अभी तक 4 लोगों की मौत की जानकारी है। 2-3 मरीज़ गंभीर हालत में हैं, गंभीर मरीज़ों की डायलिसिस शुरू कर दी गई है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले जिलाधिकारी का कहना था कि जहरीली शराब से केवल 3 की मौत हुई है। डीएम द्वारा बताया गया है कि बहुत जगह से गलत सूचना प्राप्त हुई हैं ऐसी गलत सूचनायें फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 व्यक्तियों की मौत हार्टअटैक से हुई है। सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शराब माफियाओं पर कठोर कार्रवाई होगी। आबकारी विभाग के 3 कर्मचारी इस मामले में निलंबित किए गए हैं। पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबर है।
ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या आधिकारिक संख्या से कहीं अधिक है। आज़मगढ़ में आखिरी चरणों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। उसे दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है।